पीएम मोदी ने क्रिकेट से दिया अपने लक्ष्य पर फोकस करने का मंत्र-नन्दकुमार वर्मा स्वामी आत्मानंद विद्यालय में हुआ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

पीएम मोदी ने क्रिकेट से दिया अपने लक्ष्य पर फोकस करने का मंत्र-नन्दकुमार वर्मा  स्वामी आत्मानंद विद्यालय में हुआ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

पलारी:- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा देश के छात्रों के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के छात्र-छात्राओं से संवाद किया गया। जिसमे शिक्षा, सामाजिक, वैक्तित्व विकास, परीक्षा जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा किया गया। जिसके तहत आज भाजपा मण्डल अध्यक्ष नन्दकुमार वर्मा पलारी स्थित स्वामी आत्मानन्द विद्यालय में मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

जहाँ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के साथ बैठ कर कार्यक्रम देखे तपश्चात छात्रो से चर्चा किये नन्दकुमार वर्मा ने छात्रो से पीएम मोदी जी के कही बातो पर चर्चा में कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने घर मे माँ के मैनेजमेंट क्रिकेट की  गुगली  पतंग का मांझा पार्लियामेंट में सांसदों की नोकझोक जैसे उदाहरण से बच्चों को समझाया जब एक छात्र ने एग्जाम में दबाव पर सवाल किया तो उन्होंने कहा परिवार के दबाव से दबाव में ना आये। कभी क्रिकेट देखने गए होंगे तो कुछ बैट्समैन आते है तो पूरा स्टेडिम चिल्लाना शुरू करता है चौका-छक्का। क्या वो ऑडियंस की डिमांड के ऊपर खेलता है चिल्लाते रहे,बैट्समैन का ध्यान बॉल पर ही होता है

।बॉलर के माइंड को स्टडी करने की कोशिश करता है जैसे ही बॉल है वैसे ही खेलता है फोकस करता है ऐसे ही कई अनेक उदाहरण मोदी जी ने बच्चो को दिए इस अवसर पर प्रमुख रूप से विद्यालय की शिक्षकगण रूपशिखा साहू एवं लेक्चर माधव सर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।।।