तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की शुरूआत

छत्तीसगढ़ में हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की शुरूआत

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की शुरूआत

रायपुर l छत्तीसगढ़ में हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की शुरूआत कैबिनेट मंत्री प्रेम साय टेकाम अध्यक्षता में आज से राजधानी रायपुर के साइंस कालेज खेल मैदान में की गई । पहली बार इस युवा महोत्सव की शुरुआत 2020 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा की गई थी। इस तीन दिवसीय महोत्सव में 38 विधाओं के साथ तीन हजार से ज्यादा कलाकार अपना प्रस्तुति देंगे। इस युवा महोउत्सव में सुवा, पंथी, करमा, सरहुल, बस्तरिया, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा और गेड़ी दौड़ प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा। तीन दिवसीय महोत्सव में लोक साहित्य सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।छत्तीसगढ़ी ग्रामीण से संबंधित खेल फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, कबड्डी एवं खो-खो के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी लोक गीत और लोक नृत्य करमा, राउत नाचा, पंथी, सरहुल, सुवा, बस्तरिया नृत्य की प्रस्तुति के साथ साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति से संबंधित चित्रकला, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा और व्यंजनों का फेस्टिवल का भी आयोजन युवा महोत्सव में किया जाएगा।