नई वेब सीरीज : फिजिक्स वाला - दूरदर्शी शिक्षक की प्रेरणादायक यात्रा।

नई वेब सीरीज : फिजिक्स वाला - दूरदर्शी शिक्षक की प्रेरणादायक यात्रा।

एकाधिकारवादी, कॉर्पोरेट दिग्गजों से लड़ते हुए और कई आंतरिक लड़ाइयों को पार करते हुए एक नए युग, उन्नत और अत्यधिक सस्ती, समानांतर शिक्षा प्रणाली बनाने के लिए युवा, उज्ज्वल और दूरदर्शी शिक्षक की प्रेरणादायक यात्रा।

यह पहला सीजन 6 एपिसोड तक बनी है जिसकेडा यरेक्टर अभिषेक धंधारिया,लेखक अभिषेक धंधरिया और समीर मिश्रा,निर्माता अभिषेक धंधारिया ,संगीतकार गोयल साब ,छायाकार मणिकंदन राममूर्ति कास्टिंग डायरेक्टर देवेश निगम जी थे।

दर्शक के रूप में  मेरा अनुभव इस सीरीज के प्रति अच्छी रही खासकर बैकग्राउंड इमोशनल संगीत बहुत कमाल का दिया गया है। मुख्य किरदार के लव एंगल पार्ट थोड़ा सा उबाऊ महसूस हो रहा था । इस सीरीज का स्ट्रॉन्ग प्वाइंट तो कहानी तो थी ही साथ ही इसके कलाकारो ने भी बहुत बढ़िया काम किया है। 

एक शिक्षक का शिक्षण के प्रति जुनून और इसी जुनून के बदौलत 800 करोड़ की एडटेक कंपनी खड़ी कर देना सचमुच बहुत बड़ी बात है । जो स्टारडम एक अभिनेता ,नेता , क्रिकेटर लोग एंजॉय करते हैं अलख पांडे आज एक शिक्षक के रूप उससे भी बड़ा स्टारडम इज्जत के साथ एंजॉय कर रहे हैं।