भाजपा को वोट दो तो 70 रुपये में देंगे शराब : भाजपा अध्यक्ष
आंध्रप्रदेश के बीजेपी नेता सोमू वीरराजू ने मतदाताओं को रिझाने के लिए विवादास्पद बयान दे दिया. उन्होंने 70 रुपये में शराब देने का वादा किया.
आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने विजयवाड़ा में मंगलवार को एक जनसभा में अजीबोगरीब बयान दिया. भाजपा नेता ने कहा कि आप भारतीय जनता पार्टी को एक करोड़ वोट दें. हम सिर्फ 70 रुपये में शराब मुहैया कराएंगे. अगर हमारे पास और राजस्व बचा है, तो सिर्फ 50 रुपये में शराब उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में नकली ब्रांड की शराब महंगी कीमत पर बेची जाती हैं.
आंध्रप्रदेश में शराब को लेकर राजनीति पिछले मई से गरमाई हुई है. मई में जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने नई शराब नीति लागू की थी. इसके तहत प्रदेश में शराब की दुकानों में कमी की गई और खरीदने वालों के लिए तीन बोतल की लिमिट तय की गई. अक्टूबर में वाईएसआर कांग्रेस की सरकार ने एक झटके में शराब के लिए जारी लाइसेंस को रद्द कर दिया था. जगनमोहन ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का वादा किया था. इसके बाद आंध्रप्रदेश में शराब की कीमतों में 75 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई.
बता दें कि पिछले साल जुलाई में सोमू वीरराजू को आंध्रप्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. ईस्ट गोदावरी जिले के रहने वाले सोमू वीरराजू बीजेपी युवा मोर्चा के लिए भी काम कर चुके हैं. आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय से 1978 में उन्होंने बीएससी किया था. आंध्रप्रदेश के मंदिरों में हमले के विरोध में उन्होंने जुलाई 2021 में मंदिर यात्रा निकाली थी. इस यात्रा के दौरान उन्होंने प्रदेश की जगन मोहन सरकार पर हिंदुओं पर हमले का आरोप लगाया था.