कालीचरण की बढ़ी मुश्किलें, एफआईआर की कॉपी में पुलिस ने जोड़ी अतिरिक्त धाराएं
कालीचरण की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पुलिस ने उनके केस में कई अन्य धाराएं जोड़ दी हैं. कालीचरण ने महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया था. जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
धर्म संसद में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज के खिलाफ अतिरिक्त धाराएं जोड़ दी है. पुलिस ने कालीचरण पर नफरत, धार्मिक व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधी धाराएं जोड़ी है. पुलिस ने मंगलवार की देर रात 153 ए और 295 ए के तहत धाराएं जोड़ी गई हैं. इससे पहले कालीचरण के खिलाफ 294 और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
कालीचरण ने एक कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिया था. इसके बाद उन्होंने पुलिस तथा सरकार को चुनौती भरा वीडियो भी वायरल किया था. जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसमें अब पुलिस ने अतिरिक्त धाराएं दी है. इससे कहीं ना कहीं अब कालीचरण की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि रायपुर पुलिस उनकी तलाश के लिए दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश रवाना हो गई है.
कालीचरण की तलाश के लिए 14 सदस्य टीम रवाना हुई है. दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत अन्य ठिकानों पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।. कालीचरण द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने के बाद पुलिस उनके मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करके कोल्हापुर पहुंची, लेकिन कालीचरण महाराज वहां नहीं मिल पाया. पुलिस की 14 सदस्यीय अलग-अलग टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई है.