गांधी जयंती के अवसर पर संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने बोखी में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का किया शिलान्यास

लठबोरा, सुइजोर एवं फरसाबहार तमामुंडा में संसदीय सचिव यूडी मिंज ने सामाजिक भवन का भूमि पूजन कर समाज को दिया सौगात

गांधी जयंती के अवसर पर संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने  बोखी में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का किया शिलान्यास

जशपुर:-

2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर नागलोक के ग्राम - बोखी में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का शिलान्यास किया साथ ही  ग्राम पंचायत - लठबोरा सुइजोर एवं फरसाबहार के तमामुंडा में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़  एवं  विधायक यूडी मिंज ने सामाजिक भवन का भूमि पूजन कर समाज को सौगात दिया । बोखी के  गौठान में छत्तीसगढ़ शासन ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का शिलान्यास विधायक श्री मिंज ने किया  गया । जानकारी अनुसार सर्वप्रथम लठबोरा के सुइजोर पहुंच कर विधायक  मिंज ने सर्वप्रथम महात्मागांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भुईहर समाज के सामाजिक भवन का भूमि पूजन किया । साथ ही नामनी में तुरी समाज के सामाजिक भवन का भूमि पूजन कर समाज के लोगों को सौगात दी है । जानकारी अनुसार कुनकुरी विधानसभा मे 34 समाज को  सामाजिक भवन करीब 4 करोड़ के लागत में निर्माण होना है जिसका नवरात्रि के प्रथम दिन से कोरवा समाज विशेष पिछड़ा जनजाति से शुरुआत करते हुए लगातर भूमि पूजन जारी है । एवं लुप्त होती हुई  विरहोर समाज को भी सामाजिक भवन की सौगात दी है । सभी कार्यक्रम में विशेष रूप से एसडीएम शवाब खान , साईओ धनेश्वर टेंगवार,तहसीलदार कमलेश मिरी, आरईएस एसडीओ ए.ए खान , कार्यक्रम अधिकारी भगत राजीव गांधी युवा मितान क्लब जिला समन्वयक  सरोज सिंह ,  विधानसभा समन्वयक रवि यादव, वरिष्ठ कांग्रेस के सदस्य  गणेश साय,लोचन यादव, गणेश साय ,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार, पुरन वर्मा ,सरोज ताम्रकार,  इकबाल खान, सहित सैंकड़ो समाज के लोग ग्रामीण एवं  कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।