नगर निगम प्रशासन के प्रति व्यापारियों का फूंटा गुस्सा

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है पंडित रविशंकर शुक्ल मार्केट के व्यापारी, कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री से शिकायत करने बैठक में लिए निर्णय

नगर निगम प्रशासन के प्रति व्यापारियों का फूंटा गुस्सा

भिलाई। पंडित रविशंकर शुक्ल मार्केट के व्यापारियों की एक बैठक वार्ड 38 रविशंकर शुक्ला मार्केट पावर हाउस बस स्टैंड में सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिन व्यापारियों को प्रशासन की ओर से 10 फीट की बरामदा नहीं मिल पाया उसके संबंध में मुख्य रूप से चर्चा हुई तथा पावर हाउस बस स्टैंड में बसे खड़ी नहीं होने और पानी की समस्या के विषय पर चर्चा की गई। बैठक में व्यापारियों ने बताया कि भिलाई नगर निगम के आयुक्त कुछ दिन पहले मार्केट में दौरा कर व्यापारियों से मुलाकात किए थे। मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने जूझ रहे पानी की समस्या से अवगत कराया था। पावर हाउस बस स्टैंड के भीतर बसों को प्रारंभ करवाने की मांग की गई थी। मार्केट के व्यापारियों ने यह भी बताया था कि यह मार्केट साल 1976 में बीएसपी द्वारा बनी है और कई व्यापारी को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। मार्केट की वर्तमान स्थिति को देखते हुए निगम आयुक्त रोहित व्यास ने उपस्थित व्यापारियों को बस स्टैंड के भीतर बसे लाने का आश्वासन दिया था और व्यापारियों को मिलकर एक सहमति से मार्केट के विकास के लिए कार्य को करवाने कहा गया था परंतु नगर निगम खुर्सीपार जोन कार्यालय द्वारा जिनके पास रुपए थे जिन्होंने 10 फीट की बरामदा के नाम पर दुकान बना लिया , जिनके दुकान 15 बाई 20 के थे जिन्होंने लगभग 1200 वर्ग फीट मे दुकान बना लिया उन्हें नोटिस देने के बजाए उन व्यापारियों को नोटिस थमा दिया गया जिन्होंने 10 फीट की बरामदा में पक्का निर्माण करने के बजाए परछाई के लिए सेट डाले हुए हैं। जिन व्यापारियों ने 20 से 25 सालों पहले दुकान एवं मकान के प्रथम तल जाने के लिए लोहे ग्रील की गोल सीढ़ी आदी लगाए रखे हैं। व्यापारियों ने कहा कि जिस तरह से व्यापारियों के साथ व्यवहार कर मानसिक प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है उसकी शिकायत न्यायालय से लेकर उच्च अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास किया जाएगा और जीन व्यापारियों को बरामदा के लिए 10 फीट की जगह उपलब्ध नहीं हुई है उसके संबंध में जिला कलेक्टर से चर्चा की जाएगी। भिलाई का एकमात्र पावर हाउस बस स्टैंड वह केवल रवि शंकर शुक्ल मार्केट का नहीं पूरे भिलाई का बस स्टैंड है। इस धरोहर को किसी भी तरह से समाप्त करने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए किसी भी स्तर पर किसी भी तरह का आंदोलन करना पड़े करेंगे । बैठक में उपस्थित 10 फीट की बरामदा से वंचित व्यापारियों ने नगर निगम में आवेदन देने तथा दो पक्षीय कार्यवाही के खिलाफ विरोध करने का निर्णय लिया है। बैठक में निर्मल पुष्कर, पूजालाल जैन, डीपिन लाड, विश्वनाथ सोनी, सुप्रभात सील, मोहन रेड्डी, राकेश प्रधान, अमरिक सिंह, मिंटू शील, दलजीत सिंह, संदीप सोनी, बब्बू सहित अनेकों उपास्थित थे।