वाहन चेकिंग के दौरान आरक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले फरार 2 आरोपी को वैशालीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान आरक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले फरार 2 आरोपी को वैशालीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 भिलाई। वैशालीनगर पुलिस ने पुलिस आरक्षक पर जानलेवा हमला करने के बाद फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एक आरोपी को पहले पकड़ा जा चुका है। एक आरोपी अभी भी फरार है।
वैशालीनगर थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार विगत 16 जनवरी 2023 को थाना वैशाली नगर में पदस्थ आरक्षक 1585 भागवत साहू अम्बेडकर चौक में वाहन चेकिंग ड्यूटी पर तैनात था। इसी दरम्यानी अज्ञात कार चालक द्वारा जान से मारने की नियत से जानबुझ कर ठोकर मारकर आरक्षक भागवत प्रसाद साहू के ऊपर वाहन को चढ़ा दिया गया जिससे उसके पैर में फैक्चर हो गया। आरक्षक भागवत साहू उपचार हेतु 2 माह बी.एम शाह हास्पिटल में भर्ती था। आरक्षक भागवत साहू की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 13/ 2023 धारा 186,353, 333,279,337,338, 325, 307, 34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर फरार आरोपियों की पतासाजी के दौरान प्रकरण में आरोपी विक्की साहनी उर्फ चटाई को पूर्व में गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया था। शेष फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा टीम गठित कर आरोपी  मुकेश चौहान पिता सुरेन्द्र चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी लक्ष्मी नगर वार्ड-4 भिलाई तथा विकास खण्डारे पिता स्व. गणेश खण्डारे उम्र 26 वर्ष निवासी चिंगरी पारा नेहरू भवन रोड सुपेला को गिरफ्तार कर न्यायालय से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में एक अन्य आरोपी की पतासाजी जारी है। इस कार्रवाई में प्र0आर0 1389 राजु सिंह, आरक्षक 119 अजय गहलोत, आरक्षक 344 विरेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।