CWG 2022: बजरंग पूनिया ने जीता स्वर्ण पदक भारत को मिला 22वां पदक

65kg वर्ग में बजंरग पूनिया ने कनाडा के लचलान मैकनील को फाइनल में हराकर जीता गोल्ड, भारत का छठा स्वर्ण पदक

CWG 2022: बजरंग पूनिया ने जीता स्वर्ण पदक भारत को मिला 22वां पदक

 बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games 2022)  के आठवें दिन जारी खेलों में भारत की पायदान को ऊपर ले जाने का जिम्मा पहलवानों ने उठा लिया है. सबसे हालिया मुकाबले में बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा भार वर्ग में भारत को स्वर्ण पदक दिला दिया है.शुरुआती राउंड में कुछ देर बाद ही बजरंग पूनिया ने कनाडा के 21 साल के मैक्नील के खिलाफ 4-0 की बढ़त हासिल कर ली. बजरंग का अनुभव युवा पहलवान पर खासा भारी साबित हुआ. दूसरे राउंड में भी बजरंग ने आक्रामक शुरुआत की. और भारतीय पहलवान एक स्पष्ट रणनीति के साथ मैट पर उतरे. लेकिन कनाडाई पहलवान ने दो अंक बटोरकर स्कोर को 4-2 कर दिया, लेकिन बजरंग ने पलटवार किया और स्कोर को 6-2 ले गए. और फिर स्कोर 7-2 भी हो गया और फिर आखिरी पलों में बजंरग ने स्कोर 9-2 करके भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. यह भारत का सातवां स्वर्ण और खेलों में कुल मिलाकर 22वां पदक रहा.