नंद कुमार बघेल ने मांगी माफी, जाने क्या लिखा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर

मामले को तूल पकड़ता देख नंद कुमार बघेल ने अपने फेसबुक पोस्ट पर माफ़ी मांग ली है,

नंद कुमार बघेल ने मांगी माफी, जाने क्या लिखा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर

रायपुर : मामले को तूल पकड़ता देख नंद कुमार बघेल ने अपने फेसबुक पोस्ट पर माफ़ी मांग ली है, ज्ञात हो कि एक वीडियो लखनऊ का इन दिनों सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था ,जिसमे वे ब्राह्मण समाज के बारे में आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग करते दिख रहे हैं, उनका कहना है कि ब्राह्मण इस देश के नागरिक नही है।विदेशी है ,उन्हें देश से निकाल बाहर कर देना चाहिए।वे जन पतिनिधियों व हर समाज के लोगो से आव्हान कर रहे है। कि ब्राह्मणों का बहिष्कार किये जायें। उन्हें गांव शहर में घुसने नही दिया जाए।
इस वीडियो के वायरल होने से देश भर के ब्राह्मणों ने जमकर विरोध और पुतला दहन किया था,रायपुर के डी. डी. नगर थाने में FIR भी दर्ज हुआ था, एवं स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया ने खेद प्रकट करते हुये, कानून को अपना काम करने के निर्देश दिये थे ।
अब नंद कुमार बघेल ने अपने फेसबुक पेज में लिखा है कि 


"मेरी किसी बात से किसी को आहत हुई है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं ।
परंतु   मैं किसी के खिलाफ नहीं एसटी एससी ओबीसी और अल्पसंख्यक लोगों के लिए जेल क्या  जान देने के लिए तैयार   हूं ।जब तक जान है तब तक इनके हक के लिए लड़ते रहुंगा।"