स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई, पहले ही दिन वेबसाइट ओपन नहीं होने से परेशन हुए लोग
छत्तीसगढ़ के करीब 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन पहले दिन ही वेबसाइट ओपन न हो पाने के कारण परिजन परेशान होते नज़र आए। इस बार 50 प्रतिशत सीटों पर छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
साथ ही महतारी दुलारी योजना के तहत जिन बच्चों के अभिभावक कोरोना महामारी के कारण दिवंगत हो चुके हैं उनको दाखिला दिया जाएगा। इसके अलावा बीपीएल कार्डधारी अभिभावकों के बच्चों को कुल सीट के 25 फीसद सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
5 से 30 अप्रैल तक स्कूलों में रिक्त सीटों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन ज्यादा होने की स्थिति में एक से पांच मई के भीतर लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी के बाद जिन्हें सीट मिलेगी उनके लिए दाखिला के लिए सभी प्रक्रिया को करने के लिए 5 से 10 मई तक मौका दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि आवेदन दोनों ही पैटर्न यानि ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से होगा। लेकिन ऑफलाइन आवेदन केवल उन्ही क्षेत्रों में होगा, जहां इंटरनेट च्वॉइस सेंटर जैसी सुवधाएं नहीं हैं।