आज भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस छड़िया बूथ पर मनाया गया।

आज भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस छड़िया बूथ पर मनाया गया।

आज 6 अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस के शुभअवसर पर छड़िया बूथ में मण्डल महामंत्री पवन वर्मा द्वारा भारत माता एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष जी की पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किया गया इस मौके पर महामंत्री ने भाजपा का इतिहास पर प्रकाश डाला एवं कार्यकर्ताओ के बीच बात रखते हुए कहा कि कैसे पार्टी  1980 में स्थापना के बाद आम चुनाव में 2 सीट से आज भाजपा के पास 303 सीट एवं 1000 से ज्यादा हमारे पास सांसद है, 15 राज्यो में अपनी व मिली जुली सरकार है आज हम विश्व के सबसे बड़ी पार्टी है ये हमारे प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की मेहनत एवं सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनी है भाजपा पार्टी नही बल्कि एक परिवार है इस अवसर पर 1991 में कारसेवक में गये छड़िया से श्री मन्नू राम साहू श्री बलिराम साहू श्री गजेंद्र साहू श्री प्रेमलाल साहू को श्रीफल व साल के साथ संम्मान किया गया । इस कार्यक्रम में सयोंजक श्री तुलसीराम साहू श्री गोपाल साहू, बूथ अध्यक्ष श्री सुरेश साहू , श्री उमेश वर्मा श्री पवन साहू श्री दौलत साहू श्री योगेश साहू श्री सुशील सेन श्री समारू साहू श्री नीलकमल साहू श्री चोला राम साहू श्री घनाराम साहू श्रीमती शांताबाई साहू श्रीमती कमल बाई साहू श्रीमती सुमनबत्ती साहू श्रीमती सरिता साहू श्रीमती सुमन साहू श्रीमती शकुंतला साहू श्रीमती शिवबती साहू सहित कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।