मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान 08 मई 2022 को की गई घोषणाएं

जिला-सूरजपुर, विधानसभा क्षेत्र-प्रेमनगर नवापाराकला में की गई घोषणाएं

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान 08 मई 2022 को की गई घोषणाएं
  • नवापाराकला गेजी मार्ग में गेज नदी पर नए पुल के निर्माण का होगा निर्माण।
  • प्रेमनगर-उमेश्वरपुर क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या के निराकरण एवं निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए नये विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना।
  • उमेश्वरपुर में नवीन उप तहसील की स्थापना की घोषणा।
  • प्रेमनगर के उच्चतर माध्यमिक स्कूल केे लिए नवीन भवन का निर्माण।
  • चौरी पहाड़ स्थित देवस्थल में सुविधाओं का होगा विस्तार।  

सुमेरपुर की गई घोषणाएं  

  • सुमेरपुर में नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण। 
  • देवनगर में सहकारी बैंक की स्थापना की जाएगी।
  • रामानुजगंज में अनुविभागीय राजस्व कार्यालय खुलेगा। 
  • शासकीय महाविद्यालय रामानुजनगर में आहाता एवं स्टेडियम का निर्माण। 
  • पौड़ी से उरांवपारा तेजपुर होते हुए तेलाईमुडा तक 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण। 
  • ग्राम पंचायत समुेरपुर में पेयजल के लिए सौर चलित नलजल की सुविधा की स्थापना। 
  • हायर सेकेण्डरी स्कूल कृष्णपुर एवं रामानुजनगर में नवीन स्कूल भवन का निर्माण।

रामनगर में की गई घोषणाएं 

  • रामनगर में नया सामुदायिक भवन का निर्माण। 
  • मानी पौड़ी में उप तहसील की होगी स्थापना।
  • सूरजपुर से सरस्वतीपुर होकर रामनगर तक सड़क निर्माण की घोषणा। 
  • कन्या महाविद्यालय के लिए होगा भवन निर्माण।
  • सूरजपूर में अत्याधुनिक जिम बनेगा। 

सूरजपुर में आदिवासी समाज सम्मेलन में की गई घोषणाएं-

  •   गोड़, उरांव, कंवर और चेरवा समाज के सामाजिक भवन के लिए 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा की।
  •   बस्तर की तरह सरगुजा में भी जनजातियों के देवालयों के निर्माण के लिए 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे।
  •   माता राजमोहिनी देवी की मूर्ति और उनके नाम से चौक स्थापित किया जाएगा।