ईडी को फिर लगा है तगड़ा झटका: शराब होलोग्राम मामले में एफआईआर पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
एफआईआर में दर्ज सभी लोगों की गिरफ्तारी पर रोक
नई दिल्ली(एजेंसी)। ईडी को फिर तगड़ा झटका लगा है। शराब कथित नकली होलोग्राम मामले में ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में दर्ज एफआईआर पर सुप्रीम कोर्ट ने केस से जुड़े सभी लोगों को बड़ी राहत दी है। याचिकाकर्ताओं के पक्ष में बड़ा फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट डबल बेंच ने इस एफआईआर में दर्ज सभी लोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इस तरह सुप्रीम कोर्ट से एऊ को एक बार फिर तगड़ा झटका मिला है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में नो कर्सिव स्टेप्स यानी किसी भी प्रकार की गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस कौल और जस्टिस सुधांशु धुलिया की डबल बेंच ने याचिकाकर्ताओं के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद राहत भरा फैसला सुनाया है। ज्ञात हो कि इस मामले में छत्तीसगढ़ के स्पेशल सेक्रेटरी एक्साइज, एक्साइज कमिश्नर समेत 5 लोगों के खिलाफ नोएडा के थाना कासना में केस दर्ज किया गया था, जिस पर सुनवाई करते हुए यह कोर्ट ने यह अहम निर्णय लिया है।