हाईटेंशन टावर पर चढ़ा ग्रामीण, हाई वोल्टेज ड्रामा देख प्रशासन का छूटा पसीना
बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी अंतर्गत ग्राम बगईनार में हाईटेंशन बिजली टावर के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से परेशान युवक बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. मौके पर गांव के लोगो की भीड़ लग गई.
बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी अंतर्गत ग्राम बगईनार में हाईटेंशन बिजली टावर के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से परेशान युवक बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई. इस बात की जानकारी मिलते ही राजस्व और पुलिस विभाग के टीम मौके पर पहुंची. मुआवजा दिलाने के लिए ग्रामीण युवक को समझाइश दी गई जिसके आश्वासन के बाद ग्रामीण बिजली के हाईटेंशन टावर लाइन से नीचे उतरा.
आपको बता दें कि जनकपुर निवासी सत्येंद्र सिंह के जमीन पर पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा बिजली टावर स्थापित किया गया है. हाईटेंशन टावर लाइन का काम वर्ष 2016 में पूर्ण किया गया था. उस दौरान सत्येंद्र सिंह को मुआवजा संबंधित एक पत्रक भी दिया गया था.
युवक को नहीं मिला था मुआवजा
इधर, हाईटेंशन टावर लाइन में बिजली आपूर्ति भी आरंभ कर दी गई. मुआवजा राशि नहीं मिला जिससे वह परेशान था. इसलिए वह दुःखी होकर खेत में स्थित हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. सूचना पर राजस्व और पुलिस विभाग के टीम मौके पर पहुंची मुआवजा दिलाने के लिए ग्रामीण युवक को समझाइश दी गई. जिसके आश्वासन के बाद ग्रामीण बिजली के हाईटेंशन टावर लाइन से नीचे उतर गया.
राशि न मिलने पर चढ़ा टावर के युवक
सत्येंद्र सिंह ने बताया कि घर के ऊपर से बिजली लाइन गुजरने और जमीन अधिग्रहण के कारण समस्या उतपन्न हो गई है. मुआवजा पत्रक के आधार पर वह विन्ध्यनगर स्थित पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के कार्यालय भी गया था, लेकिन राशि नहीं दी गई. लगातार मुआवजा के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने के बाद भी जब कोई पहल नहीं हुई तो वह परेशान होकर हाईटेंशन बिजली टावर के ऊपर चढ़ गया था.