छत्तीसगढ़िया ओलंपिक विकासखंड स्तरीय एवं जोन स्तरीय में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक विकासखंड स्तरीय एवं जोन स्तरीय में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

खिलाड़ियों के बीच पहुंचे राजीव युवा मितान जिला समन्वयक सुशील मौर्य, बस्तर जिले में चल रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विकासखण्ड बास्तानार पर उपस्थित होकर पालनार और बास्तानार के बीच हुए खो-खो का मैच का आनंद लेते हुये खिलाड़ी को खेलने के लिए प्रोत्साहित कर बास्तानार ब्लाक के ग्रामीणों को परम्परागत खेलो को बढ़ावा देने व बच्चों को के साथ ही खुद भी खेलने के लिए आगे आने को कहा, ग्रामीणों ने तालियों के साथ मौर्य जी के बातो का समर्थन किया, किलेपाल में हुए जोनल स्तरीय खेल में मुतनपाल और किलेपाल के बीच हुए कबड्डी मैच में  किलेपाल की लड़कियों ने जीत दर्ज की, प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी के द्वारा दिये यूवा मितान के समन्वयक दायित्व को पूरा करते हुए जगदलपुर के मावलीपदर तोकापाल ब्लॉक के किलेपाल, छिंदावाड़ा, दरभा के चन्द्रगिरि, में आयोजित जोनल स्तरीय खेलो में अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए,
    
इस दौरान जिला समन्वयक सुशील मौर्य के साथ, विधानसभा समन्वयक रिका कर्मा,एनएसयूआई बस्तर जिला ग्रामीण अध्यक्ष नीलम कश्यप,युवा कोंग्रेस ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष अभिषेक डेविड,आई.टी.सेल बस्तर लोकसभा महासचिव असीम सुता,सांसद प्रतिनिधि दिनेश ठाकुर, चित्रकूट विधायक प्रतिनिधि बलिराम कश्यप, बृज नारायण ठाकुर,धरमु, मोतीराम पोयाम, बुदरू,दामू भुलकु नाग, जनपद सी.ई.ओ रमाकांत कर,बी.आर.सी. रमझम कच्छ जनपद के कर्मचारी, ग्रामीण व अन्य उपस्थित थे