जंग की हलचल: चीन ने ताइवान की हवाई सीमा के करीब भेजे 103 लड़ाकू विमान

जंग की हलचल: चीन ने ताइवान की हवाई सीमा के करीब भेजे 103 लड़ाकू विमान

बीजिंग (एजेंसी)। वैश्विक स्तर पर अपनी आक्रामक रणनीति के चलते अलग-थलग पड़ रहा चीन ने अपने पड़ोसियों की परेशानी बढ़ाना जारी रखा है। एक बार फिर ड्रैगन ने ताइवान की हवाई सीमा के करीब अपने लड़ाकू विमानों को भेजकर जंग की हलचल बढ़ा दी। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि चीन ने बीते 24 घंटे में अपनी सैन्य गतिविधियों में काफी इजाफा किया है। इस दौरान ताइवान ने हवाई सीमा के करीब चीन के 103 फाइटर जेट्स का पता लगाया। 
यह बीते कुछ समय में चीन की तरफ से ताइवान को डराने के लिए भेजे गए लड़ाकू विमानों की सबसे बड़ी संख्या है। बताया गया है कि चीन ने यह हरकत 17 सितंबर से 18 सितंबर के बीच की है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इसे दोनों के बीच स्थित जलडमरूमध्य और अपने लिए चिंता का विषय बताया है। बयान में कहा गया है कि बीजिंग की तरफ से लगातार ताइवान का सैन्य उत्पीड़न सिर्फ तनाव बढ़ाने वाला है और इससे क्षेत्रीय सुरक्षा के हालात और खराब हो सकते हैं। ताइवान ने चीन से इस तरह की हरकतों को तत्काल रोकने के लिए कहा है।