एमएमएस वीडियो के खिलाफ पुलिस में एक दर्जन नामजद शिकायत, मामला भिलाई नगर का।

एमएमएस वीडियो के खिलाफ पुलिस में एक दर्जन नामजद शिकायत, मामला भिलाई नगर का।

भिलाई । विधायक देवेंद्र के खिलाफ वायरल किए जा रहे फर्जी वीडियो को लेकर भिलाई नगर सहित प्रदेश भर में एक दर्जन से अधिक थानों में नामजद शिकायत दर्ज की गई है।सूत्रों के अनुसार ज्यादातर मोबाइल धारक भाजपा की पृष्ठभूमि से जुड़े हैं।इनमे दो युवा मोर्चा से जुड़े और एक व्यक्ति किसी भाजपा नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

वहीं युवा कांग्रेस के राज्य संगठन महा मंत्री अनिमेष सिंह ने भी  युवा कांग्रेस को इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं।

ज्ञात हो कि तेलगु भाषी कपल का एक वीडियो हाल में भिलाई नगर के चुनाव में विधायक देवेंद्र यादव से जोड़कर इस्तेमाल करने की कोशिश की गई थी जिस पर पलटवार करते हुए स्थानीय विधायक देवेंद्र यादव ने पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट पेश करते हुए अपने विरोधियों के दावों की हवा निकाल दी थी


बावजूद इसके जब यह सूचना मिली की विरोधी पार्टी के द्वारा पब्लिक फोरम में फोरेंसिक रिपोर्ट पेश हो जाने के बाद भी चुनाव में हार जीत की मानसिकता से उक्त वीडियो को वायरल किया गया है ..ऐसी सूचना पर साक्ष्य सहित एक दर्जन से अधिक शिकायतें की गई हैं।

युवा कांग्रेस के अनिमेष सिंह ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि यह हंसी मजाक या मनोरंजन का सामान्य मामला नहीं है,यह एक जनप्रिय कद्दावर नेता की छवि को धूमिल करने फर्जी वीडियो के प्रसार का बेहद गंभीर मामला है जिसमें ऐसा कृत्य करने वालो के विरुद्ध 2 से 10 साल की सजा का कानूनी प्रावधान है।।।