बच्चों को हाथें में डाला खौलता तेल, प्रधानपाठक सहित 4 बर्खास्त
कोंडागांव। कोंडागांव में स्कूल के टॉयलेट के बाहर गंदगी मिलने पर 25 छात्राओं के हाथ गर्म तेल से जला दिए गए। इसके चलते बच्चों के हाथ पर फफोले पड़ गए हैं। आरोप है कि शिक्षकों ने बच्चों को एक-दूसरे के हाथ पर गर्म तेल डालने के लिए मजबूर किया। इस मामले में जांच के बाद हेडमास्टर, दो शिक्षक सहित एक सफाई कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार माकड़ी ब्लॉक के ग्राम केरावाही स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल में शुक्रवार को लंच टाइम में शिक्षक बाहर गए थे। जब लौटे तो देखा कि टॉयलेट के बाहर किसी ने शौच कर दिया है। उन्होंने इस बारे में छात्राओं से पूछा तो वे डर गए। आरोप है कि इसके बाद बच्चों के हाथों पर गर्म तेल डालने का आदेश दे दिया गया। छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि शिक्षकों ने बच्चों को एक-दूसरे पर गर्म तेल डालने के लिए मजबूर किया। वहां मिड-डे-मील का भोजन पकाने के लिए तेल चढ़ाया गया था, उसी को छात्राओं पर डाला। कोई बच्चा खुद पर कैसे तेल डाल सकता है। वहीं वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने मामले को संज्ञान लिया है। शिक्षा विभाग ने जांच टीम गठित की और स्कूल भेजा। टीम ने जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी को सौंप दिया है।
इसके बाद शिक्षा विभाग ने प्रधान अध्यापक जोहरी मरकाम समेत 2 शिक्षिकों और सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। पीडि़त बच्चे के पिता तिलकदास मानिकपुरी का कहना है कि, स्कूल का कोई बच्चा टॉयलेट के बाहर शौच कर दिया था, किस बच्चे ने शौच किया है यह पता नहीं है। शिक्षिकाओं ने खड़े होकर बच्चों को ही तेल डालने के लिए मजबूर किया था। जिसके बाद स्कूल के नादान बच्चे अपने ही हाथों में खौलता हुआ तेल डाल लिए। जिससे करीब 25 बच्चों के हाथ में फफोले पड़ गए हैं।