राजधानी में क्रिसमस के पूर्व सदभावना सर्वधर्म रैली
राजधानी में क्रिसमस सदभावना सर्वधर्म रैली रविवार को सुबह11 बजे सेंट पॉल्स कैथेड्रल व सेंट जोसफ महागरिजाघर से निकाली गई। जाएगी। रैली की अगुवाई आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर व बिशप एसके नंदा, रेवरेंड सेंजो पी वर्गिस विकार मार्थोमा चर्च रायपुर, ऑर्थोडॉक्स चर्च इन इंडिया कोलकाता डायसिस के सचिव फादर जैकब थॉमस भिलाई, बिलिवर्स ईस्टर्न चर्च के फादर संदीप लाल ने की। रैली में सभी धर्मों के धर्मगुरु व जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। दोनों कैथेड्रल से चलकर रैली राजीव गांधी चौक पहुंची। फिर छोटापारा, कोतवाली चौक, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना चौक, बूढ़ातालाब, श्याम टाकिज होते हुए नगर निगम गार्डन में समाप्त तथा सेंट पॉल कैथेड्रल में समाप्त हुई।
क्रिसमस सदभावना सर्वधर्म रैली
में उद्धारकर्ता येशु के जन्म और भाईचारे का संदेश देने वाली झांकियां थी। राजधानी में प्रभु येशु के जयकारे गूंजते रहे। महारैली में प्रदेशभर से लोग जुटे। कन्वीनर छत्तीसगढ़ डायसीस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल थे।
रैली में प्रदेशभर के मसीही संस्थाओं, संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और सदभाव व भाईचारे में यकीन रखने वाले प्रतिनिधि, लेखक, कलाकार, साहित्यकार , धर्म अध्यक्ष, पासवानगण, फादर्स,धर्म बहने कलीसिया के सदस्य, संडे स्कूल, महिला सभा युवा सभा, क्वायर भी शामिल हुए।
विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पदमश्री अनूप रंजन पांडे, छत्तीसगढ़ डायसिस के सचिव नितिन लॉरेंस, हिज हाइनेस एलेक्सियस मॉर इसबयिस मेट्रोपॉलटिन कोलकाता डायसिस इंडियन ऑर्थोडॉक्स चर्च और बिशप एन. आसावान मॉडरेटर मेनोनाइट चर्च इन इंडिया ने भी शुभकामनाएं दी। सुप्रसिद्ध कबीर गायक पदमश्री जीडीएस भारती बंधु, अल्पसंख्यक अयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, स्वतंत्रता सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, अभिनेता योगेश अग्रवाल, छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फेलोशिप के अध्यक्ष पादरी राकेश प्रकाश भिलाई, वीजी फादर सेबेस्टियन पी. सेंट थॉमस चर्च तिल्दा से रेवरेंड सुबोध कुमार, सीएनआई बोर्ड ऑफ एजुकेशन के जयदीप रॉबिंसन, डायसिस कोषाध्यक्ष अजय जॉन, कार्यकारिणी मेंबर रुचि धर्मराज, प्रमोद मसीह, वी नागराजू, रेवरेंड सुनील कुमार, पादरी अब्राहम दास, विजय सूता, जोरा चर्च, मोहन सी सैमुअल मार्थोंस चर्च, सीएनआई चर्च खंडवा पास्टर एमआर पटरस भी शामिल हुए।
रैली में सीएनआई छत्तीसगढ़ डायसिस, कैथोलिक आर्च डायसिस, मॉरथोमा चर्च बिलिवर्स डायसिस , जीसस कॉल्स के आशीष चौरसिया एंड टीम, तेरा साथ संस्था, सर्व आस्था मंच, तिरंगा वंदन मंच, मेनोनाइट चर्च, रायपुर क्रिश्चियन चर्च, सेंट मेरीस चर्च टाटीबंध, सेंट जेवियर्स चर्च भनपुरी, सेंट टेरेसा चर्च अमलीडीह के फादर जॉन पुन्नूर, सचिव एंथोनी तिर्की, कैथोलिक चर्च गुढि़यारी के फादर, सेंट जोसफ महागरिजाघर के फादर जॉस फिलिप, यूनाइटेड पास्टर्स फेलोशिप के रेवरेंड राजेश गार्डिया, सेंट प़ल्स कैथेड्रल सुरेश सिंह और पर्सिस अभय सिंह, सैम्युएल, सेंट मैथ्यूस चर्च के पादरी असीम विक्रम, अर्पना कौशिक, मनीषा कुलदीप, सीएनआई प्रार्थना भवन नवा रायपुर, सेंट जेकब चर्च जोरा, ग्रेस चर्च रायपुर भी शामिल हुए। सालेम स्कूल, सेंट पॉल स्कूल, सेंट पॉल इंग्लिश स्कूल, जॉन द बेस्ट चर्च कापा की शालिनी टोप्पो, अल्बर्ट कुजूर, इनके अलावा प्रेम मसीह, संजय नायक, नीरज मसीह राय, मनीष दयाल, विशाल मोसेस, संजय केनास नायक, राजेश लाल, मार्क रजनीश सोलोमन, राकेश सोलोमन, बसंत तिर्की, निकोलस सिंह, उषा दास, सुरेश मसीह, राजू पीटर, अजय मसीह, सेवियो नायर,। प्रवीण जेम्स ने सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खम्हारडी की ओर से आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस उपलब्ध करवाई। मौलाना मो. अली फारूखी ने भी मदरसे की ओर से शुभकामनाएं दी। गास मेमोरियल सेंटर अमन विलियम, सेंट पीटर्स चर्च महासमुंद अनूप टांडी, कैथोलिक चर्च भानपुरी, डॉक्टर जेसू, आइजक रॉबिंस, आलोक चौबे, फादर पैक, फादर एस केशरवानी, अनिल सोलोमन, ग्रेस चर्च पादरी हेमंत तिमोथी, फादर क्रॉसलिन, प्रीथा रंजित, शोमरों मसीह, किरण सिंह, रेवरेंड सुशील मसीह, जेम्स जोनाथन, फादर अजय कुमार जोजी कापा चर्च, डिक्सन बेंजामिन, मोनू डेनियल, नूतन तिर्की, अंजना मिंज, संजय मिंज, प्रिया केरकेट्टा, अनिल सिंह, एनके करीम, रीना मैनुअल आदि भी उपस्तिथ्त थे।