फर्जी डॉक्टर की वजह से डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, बिना कोई डिग्री के खोल रखा था अस्पताल

फर्जी डॉक्टर की वजह से डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, बिना कोई डिग्री के खोल रखा था अस्पताल

लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी में आपरेशन में लापरवाही बरतने वाले डाक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर की लापरवाही के चलते डिलीवरी के दौरान एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। आरोपी डॉक्टर घटना के बाद फरार हो गया था, जिसको लेकर लगातार पुलिस दबिश दे रही थी। काफी मशक्क्त के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 जानकारी के अनुसार प्रार्थी दुर्गेश कुमार राजपूत पिता हीरालाल (23) निवासी सलाया चौकी जूनापारा तखतपुर जिला मुंगेली ने 27 अक्टूबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 एवं 27 अक्टूबर की दरमियानी रात को अपनी पत्नी शारदा राजपूत (22) को पचास बिस्तर लोरमी अस्पताल डिलीवरी के लिए लाया था किसी कारणवश 50 बिस्तर अस्पताल के डाक्टर के द्वारा जिला अस्पताल ले जाने कहा गया था। रेफर के दौरान एंबुलेंस चालक ने आनय हास्पिटल ले जाने की सलाह दी। एंबुलेंस चालक की सलाह मानकर देर रात तीन बजे स्थानीय हास्पिटल लेकर आ गए। डिलीवरी के दौरान लापरवाही पूर्वक आपरेशन करने से उसकी पत्नी शारदा राजपूत की मौत हो गई थी।

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मृत्यु होने की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर कार्रवाई में जुट गई थी। जांच के दौरान आन्या अस्पताल के संचालक महेंद्र साहू , मैनेजर जितेंद्र साहू को तलब कर पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि, आरोपी फर्जी तरीके से अस्पताल का संचालन कर रहे थे और उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है.  जिसके बाद पुलिस ने मृतक शारदा राजपूत की डिलीवरी के दौरान तैयार की गई डाक्टर द्वारा फाइल दस्तावेज को जब्त कर दिया। आरोपी महेंद्र साहू और जितेंद्र साहू के द्वारा बाहर से डाक्टर बुलाकर बिना लाइसेंस के अस्पताल संचालित कर और बिना डिग्री प्राप्त किए सर्जन नागेश्वरमनी पटेल को बुलाया गया। अस्पताल में डाक्टर नागेश्वरमनी पटेल के द्वारा आपरेशन किया गया था।