रिटायर्ड बैंक मैनेजर और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की डकैती
2 लाख नकद, 10 लाख की ज्वेलरी लेकर हुआ फरार
पटना. बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप से 34 लाख रुपए लूट का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अपराधियों ने देर रात 12:30 बजे कंकड़बाग इलाके में रिटायर्ड बैंक मैनेजर और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दे दिया. महज 9 घंटे के अंतराल पर बेखौफ अपराधियों ने दो बड़ी वारदातों को अंजाम देकर पटना पुलिस में खलबली मचा दी.देर रात अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड चीफ मैनेजर दीपेंद्र नाथ सहाय के घर पर डाका डाला और डकैतों ने उनके घर से 2 लाख नकद, 10 लाख की ज्वेलरी और चार मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए. दीपेंद्र नाथ सहाय कंकड़बाग इलाके में हाउसिंग कॉलोनी के 114 नम्बर मकान में रहते हैं. मंगलवार की देर रात उनके घर में अपराधी घुसे और 12:30 बजे तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. करीब 5 अपराधी घर के अंदर घुसे थे जबकि चार अपराधी कैंपस में मौजूद थेदीपेंद्र नाथ सहाय उनकी पत्नी और पड़ोसी सूरज उस समय आईपीएल का मैच देख रहे थे जब डकैत उनके घर में घुसे. इस दौरान अपराधियों ने तीनों को बंधक बनाकर उनके हाथ पैर बांध दिए. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दीपेंद्र नाथ सहाय से मारपीट की घटना को अंजाम दिया और उन्हें चाकू मार कर घायल भी कर दिया. पड़ोसियों ने उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.