शराब घोटाला: जमानत पर चल रहे कारोबारी अनवर ढेबर को EOW ने लिया हिरासत में

शराब घोटाला: जमानत पर चल रहे कारोबारी अनवर ढेबर को EOW ने लिया हिरासत में

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को जमानत पर चल रहे कारोबारी अनवर ढेबर को EOW ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।लिकर स्कैम केस में ED ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अनवर ढेबर के अलावा AP त्रिपाठी, अरविंद सिंह, नीतेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन शामिल हैं। सभी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। कारोबारी ढेबर ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत ली थी। अब EOW ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक ACB-EOW की टीम आज अनवर को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने की कोशिश करेगी। EOW ने शराब घोटाला केस में आरोपी कारोबारी अरविंद सिंह को जेल से छूटने के बाद गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। अरविंद सिंह को कोर्ट ने 8 अप्रैल तक रिमांड पर सौंप दिया है।