अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के विरोध में प्रजातंत्र की रक्षा हेतु आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता करेंगे एक दिवसीय उपवास

अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के विरोध में   प्रजातंत्र की रक्षा हेतु आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता करेंगे एक दिवसीय उपवास

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी, लोकतंत्र की हत्या है केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा ED एवं अन्य संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके पूरे योजना बद्ध तरीके से विपक्षी पार्टी के नेताओं को जानबूझकर झूठे मामलों में फसाया जा रहा है ताकि भाजपा पूरे चुनाव में एक ही पार्टी के रूप में रहे और विपक्ष समाप्त हो जाए, भाजपा वास्तव में पूरे देश मे लोकतंत्र को समाप्त कर अधिनायक वाद लाना चाहती है इसके विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे देश में 7 अप्रेल को 11बजे एक दिवस उपवास रखने जा रहे हैं इसी के समर्थन में  महासमुंद जिले के आप कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग एवं लोकतंत्र की रक्षा हेतु महासमुंद की कचहरी चौक मे उपवास रखेगी, आम आदमी पार्टी के जिलाध्याय भूपेंद्र चंद्राकर ने विज्ञप्ति के माध्यम से महासमुंद के समस्त प्रबुद्ध नागरिक एवं आमजन से आव्हान किया हैं संविधान को बचाने के लिए एवं प्रजातंत्र की रक्षा के लिए इस एक दिवसीय उपवास में जरूर शामिल होवें।