थाना प्रभारी सस्पेंड, शिकायत मिलने के बाद बदमाशों पर नहीं की थी ठोस कार्रवाई
 
                                बिलासपुर। कार्य में लापरवाही बरतना तोरवा थाना प्रभारी को भारी पड़ गया. एक मामले में शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने पर थाना प्रभारी अंजना करकेट्टा को एसपी ने निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले नकाबपोश बदमाशों ने तोरवा बस्ती में घुसकर मोहल्ले में जमकर उत्पात मचाया था. इस मामले में शिकायत के बाद भी कोई ठोस जांच नहीं हुई और कार्रवाई नहीं की गई. नकाबपोश गुंडों पर कार्रवाई नहीं करने पर एसपी ने एक्शन लेते हुए टीआई अंजना करकेट्टा पर निलंबन की कार्रवाई की है.
 
                         Dr. Hemant Sirmour
                                    Dr. Hemant Sirmour                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            