छत्तीसगढ़ में पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, इस्माईल ने खत में लिखा-पत्रकारिता छोड दे नहीं तो मरेगा

छत्तीसगढ़ में पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, इस्माईल ने खत में लिखा-पत्रकारिता छोड दे नहीं तो मरेगा

रायपुर/नारायणपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ा गंभीर मामला सामने आया है जिसमें एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी स्पीड पोस्ट के माध्यम से मिली है। इसकी शिकायत SP से की गई है। इस घटना की निंदा छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर साहू, रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल ठाकुर सहित सभी पत्रकारों ने करते हुए छत्तीसगढ़ शासन से कार्रवाई की मांग की है।मिली जानकारी के अनुसार त्रानेन्द्र कुमार साहू (रवी) को ये धमकी भरा पत्र मिला है। वे वर्तमान में में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट युनियन नारायणपुर का जिला अध्यक्ष एवं News 24 mpcg का जिला संवाददाता है। दिनांक 06-04-2024 सुबह 11:50 को लगभग डाकिया के माध्यम से एक लिफाफा उनके घर आया। लिफाफा खोला तो पत्र पर रवि साहू मरने के लिए तैयार हो जा, ज्यादा समय नहीं है तेरे पास, पत्रकारिता छोड दे नहीं तो मरेगा लिखा हुआ मिला। लिफाफा में प्रेषक मो. इस्माइल लिखा हुआ है।