पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कवासी लखमा के खिलाफ FIR दर्ज दर्ज

पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कवासी लखमा के खिलाफ FIR दर्ज दर्ज

रायपुर। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ कोतवाली में बीजेपी ने शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर दिया गया है। मामला बीजापुर में नुक्कड़ सभा के दौरान पीएम मोदी पर कथित आपत्तिजनक बयान का है. कवासी लखमा विवादित बयान की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जगदलपुर नगर निगम की महापौर सफीरा साहू के बीजेपी में शामिल होने पर भी उन्होंने अमर्यादित टिप्पणी की थी.बीजेपी नेताओं ने पुलिस प्रशासन से पीएम मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक बयान मामले में कवासी लखमा पर मुकदमा की मांग की है. चुनाव आयोग ने 500- 500 का नोट बांटते हुए फोटो वायरल होने के बाद कवासी लखमा पर आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. कवासी लखमा के बयान से बस्तर की राजनीति भी गर्म हो गयी है. कवासी लखमा से माफी मांगने को कहा जा रहा है.