महादेव ऑनलाइन सट्टा: ACB-EOW ने छत्तीसगढ़ में 29 ठिकानों पर छापा मारा, हवलदार का घर सील, कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह यादव गिरफ्तार
रायपुर. महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में ACB-EOW ने छत्तीसगढ़ में 29 ठिकानों पर छापा मारा. दुर्ग में 18, रायपुर में 7, बलौदाबाजर में 2, रायगढ़ में 1 और कांकेर में 1 जगह छापामार कार्रवाई की गई. ईओडब्ल्यू के मुताबिक, छापे में महादेव सट्टा ऐप से संबंधित दस्तावेज, हवाला संबंधी पर्चियां और बैंक संबंधित कागजात समेत बड़ी मात्रा में संदेहास्पद दस्तावेज मिले है।
विज्ञप्ति जारी कर ईओडब्ल्यू ने बताया कि महादेव एप मामले में राज्य के 29 जगहों में छापा मारा गया. ब्यूरो की टीमों ने आज तड़के दुर्ग में 18 स्थानों पर, रायपुर में 07, बलौदाबाजार में 02, रायगढ़ एवं कांकेर 1-1 स्थान पर कुल 29 स्थानों एवं उनसे संबंधित प्रतिष्ठान्नों पर छापे की कार्रवाई की गई. तलाशी में महादेव ऐप से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, हवाला से संबंधित पर्चियां, बैंकों से सबंधित कागजात एवं अन्य संदेहास्पद दस्तावेज बरामद हुए, जिनका परीक्षण किया जा रहा है.
हवलदार का घर सील
- महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले में EOW ने चारामा, कांकेर में हवलदार विजय पाण्डेय के बंगले को सील कर दिया है. विशेष न्यायालय रायपुर ने उनके मकान की तलाशी का वारंट 30 अप्रैल को जारी किया था. सर्च टीम ने गवाहों के सामने उनके घर को सील किया.
अर्जुन सिंह पचमढ़ी से गिरफ्तार और अमित अग्रवाल की बढ़ी रिमांड
ईओडब्ल्यू ने बताया, लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी अर्जुन सिंह यादव को पचमढ़ी में लोकेट कर पूछताछ के लिए ब्यूरो लाया गया, जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. इस आरोपी से जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का परीक्षण किया जा रहा है. इसी मामले में आज 03 आरोपियों चन्द्रभूषण वर्मा, सतीश चन्द्राकर एवं सुनील दम्मानी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.इस मामले में ही गिरफ्तार आरोपी अमित अग्रवाल को भी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां 14 मई तक के लिए उनकी पुलिस रिमांड बढ़ाई गई.
फरार कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
महादेव सट्टा ऐप मामले में EOW ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 29 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। लंबे समय से फरार कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह यादव को पचमढ़ी में गिरफ्तार किया गया। आरोपी से जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है। इसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।