रायपुर लौटे म्यू थाई दल का स्टेशन में शानदार स्वागत। राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में छ ग का शानदार प्रदर्शन। छ ग म्यू थाई टीम ने जीते 06 स्वर्ण, 04 रजत, 12 काँस्य और 04 सांत्वना काँस्य सहित कुल 26 पदक।

रायपुर लौटे म्यू थाई दल का स्टेशन में शानदार स्वागत।  राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में छ ग का शानदार प्रदर्शन।  छ ग म्यू थाई टीम ने जीते 06 स्वर्ण, 04 रजत, 12 काँस्य और 04 सांत्वना काँस्य सहित कुल 26 पदक।

रायपुर और बस्तर के खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन

रायपुर का दूसरा दल 03 जून सुबह लौटेगा जिनका म्यू थाई संघ और पालको द्वारा शानदार स्वागत किया जाएगा। कव्हरेज हेतू मीडिया जगत आमंत्रित

चैंपियनशिप के अंतिम दिन देर रात तक मुकाबले चलने और खिलाड़ियों के बीच आपसी विवाद के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतियोगिता स्थगित करवाने के बाद कुछ खिलाड़ियों को सांत्वना पुरुस्कार (काँस्य पदक) दिया गया।

दल में 30 खिलाड़ी और 06 अधिकारी शामिल थे।

छ ग से खिलाड़ी UMAI राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप 25 - 30 मई 2024 गुवाहाटी (असम) में भाग लिए।

राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में 29 राज्यों के लगभग 850 से अधिक खिलाड़ियों / अधिकारियों ने भाग लेकर मेगा इवेंट बनाया।
-----------------------------------------------------------

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) से मान्यता प्राप्त संस्था IFMA की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के तत्वावधान में "ऑल असम एमेच्योर म्यू थाई एसोसिएशन" (AAAMTA)  द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक - बालिका) वर्ग की राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 25 से 30 मई 2024 तक लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (LNIPE) गुवाहाटी (असम) में किया गया इस मेगा इवेन्ट में भारत वर्ष के 29 राज्यों की टीम के लगभग 850 से अधिक खिलाड़ियों / अधिकारियों ने भाग लिया।

ज्ञात हो कि इस राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में छ ग म्यू थाई दल 08-09, 09-10, 10-11, 12-13, 14-15, 16-17, 17-23 & +23 वर्ष के अलग अलग वजन समूह में भाग लिया।

उल्लेखनीय हैं कि कुल 30 म्यू थाई खिलाड़ियों (17 बालक, 13 बालिकायें) वाले छ ग म्यू थाई दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 06 स्वर्ण, 04 रजत, 12 काँस्य और 04 सांत्वना काँस्य पदक सहित कुल 26 पदक जीते और अच्छे प्रदर्शन के बावजूद 04 खिलाड़ी पदक जीतने में नाकामयाब रहे जो क्वार्टर फाइनल तक ही पहुँच सके। 

चैंपियनशिप के अन्तिम दिन देर रात तक मुकाबला चलने के दौरान खिलाड़ियों के आपसी विवाद में पुलिस प्रशासन द्वारा चैंपियनशिप को स्थगित करवाया गया जिसके कारण प्रो फाइट रद्द हुई और कई इवेन्ट अधूरे रह गए। जिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन अच्छे थे या आयोजन रद्द होने के कारण पूरे नही हो पाए उन्हें सांत्वना पुरस्कार के रूप में काँस्य पदक प्रदान किया गया। शेष अधूरे इवेन्ट के बारे में फेडरेशन द्वारा बाद में निर्णय लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बस्तर के 11 खिलाड़ियों में से 03 खिलाड़ियों ने रजत और 06 खिलाड़ियों ने काँस्य पदक जीते और 02 खिलाड़ी पदक विहीन रहे।

रायपुर के 16 खिलाडिय़ों में से 05 खिलाड़ियों ने स्वर्ण और 06 खिलाड़ियों ने काँस्य पदक जीते और 04 खिलाड़ियों ने सांत्वना पुरुस्कार (काँस्य पदक) जीता और और मात्र 01 खिलाड़ी पदक विहीन रहा।

बालोद के 03 खिलाड़ियों में से 01 खिलाड़ी ने स्वर्ण, 01 ने रजत पदक जीता और 01 खिलाड़ी पदक विहीन रहा।

स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम :-
•••••••••••••••••••••••••••••••••
01) घृतेश साहू (रायपुर)
02) कु समिधा अग्रवाल (रायपुर)
03) कु दिव्या अग्रवाल (रायपुर)
04) कु तोशी पाण्डेय (रायपुर)
05) कु वाणी (बालोद)
06) राजकुमार (रायपुर)

रजत पदक विजेताओं के नाम :-
••••••••••••••••••••••••••••••••
01) एलेक्स कुमार (बस्तर)
02) कु सुरभि यादव (बस्तर)
03) युवराज सिंह (बस्तर)
04) शुभम कुमार निषाद (बालोद)

काँस्य पदक विजेताओं के नाम :-
••••••••••••••••••••••••••••••••
01) कु मंजू साहू (रायपुर)
02 विवान बाजपेई (बस्तर)
03) कु अन्वी जैन (बस्तर)
04) पुष्कल जैन (बस्तर)
05) कु सानिका मिश्रा (बस्तर)
06) शौर्य वर्धन सिंह (बस्तर)
07)  कु मानसी तांडी (रायपुर)
08) रिया जंघेल (रायपुर)
09) सुभान्श मानिकपुरी (रायपुर)
10) कु पल्लवी साहू (रायपुर)
11) कु सोनाली कुशवाहा (बस्तर)
12) प्रवीण कृष्णा जायसवाल (रायपुर)

सांत्वना पुरस्कार (काँस्य पदक)
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••
01) कु टिकेश्वरी साहू (रायपुर)
02) अर्चित केशरवानी (रायपुर)
03) आर्यन पटेल रायपुर)
04) जय कुमार (रायपुर)

पदक विहीन खिलाड़ियों के नाम
•••••••••••••••••••••••••••••••••••

दल में राज्य म्यू थाई संघ के अधिकारी के रूप में अनीस मेमन और अमन यादव (दोनो रायपुर) आम सभा मे राज्य का प्रतिनिधित्व किये।

कोच मैनेजर का दायित्व कु प्रणिता मेश्राम (रायपुर) अब्दुल मोईन कु पुष्पांजलि नाग और राजेन्द्र सिंह राजपूत (तीनो बस्तर) ने निभाया।

आरक्षण मिलने के आधार पर अलग अलग जिलों के खिलाड़ी अलग अलग दल में अलग अलग  ट्रैन / फ्लाइट से गुवाहाटी से रवाना हुए और 03 जून अपरान्ह 01 बजे तक अपने अपने शहर पहुँच जाएंगे।