अंतरराष्ट्रीय मानस हिंदी सेवा सम्मान से सम्मानित डॉ मीता अग्रवाल
पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग की ओर से 17वां लेखक एवं सम्मान समारोह पर्वतीय राष्ट्र भूटान में आयोजित किया गया ।भूटान की साहित्यिक सांस्कृतिक यात्रा 5 से 10 जून भूटान के फुटंसोलिग ,थिम्पु के बाद पारो में सम्पन्न हुआ। अंतरराष्ट्रीय साहित्य सेवियो की ओर से हिंदी के विकास एवं संवर्धन के लिए व्याख्यान ,कविता पाठ, लघुकथा संगोष्ठी आदि किया गया ।भूटान की राजधानी थिम्पु में आयोजित सम्मान समारोह अवसर पर पर्यटन, कवि सम्मेलन, लघु कथा संगोष्टी में छत्तीसगढ़ रायपुर के विश्वमैत्री मंच की अध्यक्ष कवित्री डॉ मीता अग्रवाल मधुर ने कहा कि आज के संचार युग में हिंदी का संवर्धन में मीडिया की भूमिका निश्चित रूप से हिंदी को एक नया आयाम दे, एक नए अध्याय को हिंदी विकास के साथ जोड़ेगी क्योंकि हिंदी समन्वय , संस्कार की भाषा है, इसलिए आज संचार तंत्र में जाकर अपना स्थान बनाने से नहीं चूक रही। हिंदी सांस्कृतिक चेतना चिंतन और समन्वय की भाषा है भूटान की राजधानी थिंपू से फुटंसेलिंग में महाराज कृष्णदेव के जन्म दिवस के अवसर पर हिंदी अकादमी एवं डॉ अकेला भाई फाउंडेशन की ओर से महाराज कृष्णदेव जैन के जन्म दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में रायपुर छत्तीसगढ़ की कवयित्री लेखिका डॉ मीता अग्रवाल मधुर को अंतर्राष्ट्रीय मानस हिंदी सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।