स्वास्थ्य मंत्री ने नगर पंचायत अध्यक्ष के निवास में किया चाय पे चर्चा।।
आज छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी ने नगर पंचायत पलारी में अध्यक्ष श्री यशवर्धन मोनू वर्मा के निवास में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चाय पर चर्चा किये। मंत्री जी ने विधानसभा एवं लोकसभा में जीत पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दिए एवं कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी लिए। सर्वप्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोर शोर फटाखा फोड़ कर एवं माला पहना कर मंत्री जी का स्वागत किया तत्पश्चात पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती घासीन बाई वर्मा एवं वर्तमान अध्यक्ष श्री यशवर्धन मोनू वर्मा ने मंत्री जी को कामधेनु की स्मृति चिन्ह भेंट की। मंत्री जी ने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि अब नेताओं का चुनाव हो गया अब आने वाले महीनों में आप जैसे कार्यकर्ताओ का चुनाव है आप सभी विष्णु सरकार के मोदी की गारंटी को ले कर हर घर पहुँचे साथ ही केंद्र के विभिन्न योजनाओं को सभी पात्र हितग्राहियो तक पहुँचाने का प्रयास करे। आप सभी के मेहनत से ही आज केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनी है और आने वाले समय मे भी आप सभी के मेहनत से नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत में भाजपा की सरकार बनाना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े जी, जिला महामंत्री श्री कृष्णा अवस्थी जी, जिला कोषाध्यक्ष श्री सेवक वर्मा जी, श्री द्वारिका वर्मा, श्री शशिकांत, मण्डल महामंत्री श्री पवन वर्मा जी, आईटी सेल जिला संयोजक श्री नेतरंजन निर्मलकर जी, पार्षद श्री ताजेन्द्र कन्नौजे जी, डॉ रामरतन जाल जी, श्री संकेत वर्मा जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री भोला वर्मा जी, उपाध्यक्ष द्वय श्री केशरी वर्मा जी, श्री गौतम यादव जी, युमो कोषाध्यक्ष श्री रवि श्रीवास्तव जी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री श्री पवन बघेल जी, युमो मंत्री श्री मनोज गिरी जी, मीडिया प्रभारी श्री योगेश योगी वर्मा जी, श्री ईश्वर बघेल, श्री आजु राम यादव, श्री कौशल साहू, श्री तुकाराम वर्मा, श्री नंदकुमार जायसवाल, श्री दिलीप बनर्जी, श्री जितेंद्र देवांगन जी, श्री अनिकेत घृतलहरे जी, श्री डीपी धुरंधर जी, श्री दुर्गेश यादव जी, श्री गोपी यादव, श्री प्रदीप यादव, श्री कुमार वर्मा एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।