शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, खोरसी,आरंग,रायपुर मेँ किया गया अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन
विगत दिवस जहाँ पूरा देश अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा था वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, खोरसी, विकासखण्ड आरंग , रायपुर में भी योग दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें शिक्षकों , छात्रों के साथ साथ पालकों ने भी उल्लास पूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. संस्था के प्रभारी प्राचार्य अशोक काठरे ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए ये कहा कि योग मानव जीवन के लिए अतिआवश्यक है , प्राचीन काल से इसकी आवश्यकता बनी हुयी है . युवाओं को स्वस्थ शरीर एवं मस्तिष्क के लिए निरंतर इसका अभ्यास करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का सन्देश छात्रों को दिया . उक्त कार्यकम में छात्रों और पालकों के साथ संस्था के व्याख्याता विश्वरंजन मिश्र, नम्रता शर्मा, नम्रता लिखार, योगिता वर्मा, निमिषा मिश्रा , तथा ओम कुमार वर्मा, धनुष पैंकरा , हीरा सिंह ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित थे .