सदन में सीएम साय ने शिक्षकों के स्थानांतरण व अनुकंपा नियुक्ति पर जानकारी दी

सदन में सीएम साय ने शिक्षकों के स्थानांतरण व अनुकंपा नियुक्ति पर जानकारी दी

विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सदन में शिक्षकों के ट्राइबल से शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग से ट्राइबल विभाग में स्थानांतरण एवं संविलियन पर जानकारी दी। पामगढ़ से कांग्रेस विधायक शेष राज हरबंस के प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि ट्राइबल और शिक्षा विभाग के बीच शिक्षकों के स्थानांतरण की कोई नीति या नियम नहीं है। इसके साथ ही, ट्राइबल विभाग में पदस्थ शिक्षकों का शिक्षा विभाग में संविलियन नहीं किया गया है और न ही ऐसी कोई योजना प्रस्तावित है।

अनुकंपा नियुक्ति के आंकड़े
बेलतरा से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि बिलासपुर संभाग के अंतर्गत वर्ष 2021 से अब तक अनुकंपा नियुक्ति हेतु 1166 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 531 आवेदकों को तृतीय श्रेणी और 364 आवेदकों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति दी गई है। साथ ही, 44 आवेदन निरस्त किए गए हैं। तृतीय श्रेणी के 178 और चतुर्थ श्रेणी के 44 आवेदन विभिन्न स्तरों पर लंबित हैं। पांच आवेदन पत्र आवेदकों के अवयस्क होने के कारण लंबित हैं।