सेल्फी लेते शिवनाथ नदी में गिरा बालक, पुलिस की सूचना पर SDRF की टीम ने बचाया

सेल्फी लेते शिवनाथ नदी में गिरा बालक, पुलिस की सूचना पर SDRF की टीम ने बचाया

दुर्ग। सेल्फी लेने के चक्कर में एक बालक शिवनाथ नदी में गिर गया। पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने उसे जिंदा बाहर निकाला। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के अनुसार 26 सितंबर को दोपहर करीब 3.30 बजे चौकी जेवरा सिरसा को सूचना मिला की एक व्यक्ति शिवनाथ नदी में बेलौदी पुल से गिर गया है।सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ को सूचित कर जेवरा सिरसा पुलिस, 112 तत्काल मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और गौरव साहू पिता चैतुराम साहू उम्र 17 वर्ष निवासी कैंप 1 नेहरू चौक काली मंदिर के पीछे भिलाई को सही सलामत निकालकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। SP ने बताया कि सेल्फी लेते हुए गिर गया था।जिला सेनानी  नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डीप डाइविंग अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव, हेमराज मेरावी द्वारा व्यक्ति को सकुशल जिंदा बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।