दंतेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर एवं शासकीय नवीन संगीत महाविद्यालय आसना जगदलपुर के संयुक्त तत्वाधान ,में "जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत " ऐतिहासिक ,सामाजिक ,एवं अद्यात्मिक योगदान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला
25.10.24 को दंतेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर एवं शासकीय नवीन संगीत महाविद्यालय आसना जगदलपुर के संयुक्त तत्वाधान ,में "जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत " ऐतिहासिक ,सामाजिक ,एवं अद्यात्मिक योगदान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मनीराम कश्यप जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बस्तर ,विशिष्ट अतिथि श्री लखेश्वर खुदराम जी सेवानिवृत शिक्षक लोक संगीत विभाग बादल अकादमी एवं मुख्य वक्ता श्री जयराम दास जी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत मे भारतमाता,जनजाति लोकनायक बिरसा मुंडा,शहीद वीरनारायण सिंह ,वीरांगना रानी दुर्गावती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर राज्य गीत से कार्यक्रम की शुरआत की गई।कार्यक्रम का संचालन एवं प्रस्तावना श्रीमती वैष्णवी मंडावी जी ने की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महोदय डॉ योगेंद्र मोतीवाला जी ने किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में आर.आर.आर. फिल्म के जनजाति समाज पर बने कोमुराम भीमरू गीत को दर्शाया गया।
मुख्य अतिथि माननीय मनीराम कश्यप जी ने कहा कि भारत विविधता का संगम है जिसका मुख्य आधार जनजातीय समाज है।इसका संरक्षण व संवर्धन करना हमारा कर्तव्य है।
इसके पश्चात् विशिष्ट अतिथि श्री लखेश्वर खुदराम जी ने शहीद गुण्डाधुर जी के इतिहास पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री जयराम दास जी ने भारत की आजादी मे जनजातीय समाज के जन नायकों के अविस्मरणीय बलिदान के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला ।
इन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति में जनजातीय समाज की संस्कृति समाहित है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रेणी में बॉबी व नेहा ग्रुप के द्वारा जनजाति नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई ।जनजातीय समाज पर विभिन्न प्रतियोगिताओ निबन्ध , पोस्टर, क्विज हेतु , विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया गया ।
कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती वैष्णवी मंडावी रही।समस्त वरिष्ट प्राद्यापक , सहायक प्रद्यापक गण ,छात्राएं उपस्थित रहे ।कार्य्रक्रम की सह संयोजक पदमनी ठाकुर जी ने सभी उपस्थित अतिथि, प्राध्यापकगण एवं छात्राओ का आभार व्यक्त किया राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। ।