शासकीय दंतेश्वरी पी. जी. महिला महाविद्यालय जगदलपुर में कैरियर गाइडेंस प्रकोष्ठ (CGC) के अंतर्गत दो दिवसीय विभिन्न महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं का आयोजन
शासकीय दंतेश्वरी पी. जी. महिला महाविद्यालय जगदलपुर में कैरियर गाइडेंस प्रकोष्ठ (CGC) के अंतर्गत दो दिवसीय (13 एवं 14 नवंबर) विभिन्न महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें अलग अलग विधाओं में 140 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया । ये प्रतियोगिताएं छात्राओं के व्यक्तित्व में बहुमुखी विकास करती है। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए प्रथम वर्ष की कु. आस्था झा, द्वितीय स्थान पर बीएचएससी तृतीय वर्ष की कु. नेहा कश्यप एवं तृतीय कु. खुशबू बेला (बी.ए द्वितीय वर्ष) पर रही । कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं में प्रथम सविता बहल (बीएससी तृतीय वर्ष), द्वितीय गजाला परवीन (बीएस सी तृतीय वर्ष), तृतीय स्थान पर रामवती कश्यप (बीएससी द्वितीय) एवं नेहा कश्यप (बीएससी होम साइंस तृतीय वर्ष) रही । गमला सजावट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नेहा कश्यप (बी एच एस सी तृतीय वर्ष), द्वितीय स्थान पर तरनी ठाकुर (बी एस सी तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान पर गजाला परवीन (बी एस सी तृतीय वर्ष) विजेता रहीं । केश सज्जा प्रतियोगिता में विजेता छात्राएं रंजीता बघेल (बीए तृतीय), वंदना सिंह (बीए द्वितीय वर्ष) एवं मरियम नाग (बी एस सी तृतीय वर्ष) क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त की ।
पुष्प गुच्छ सज्जा में प्रथम- वंदना सिंह (बीए द्वितीय वर्ष) , द्वितीय गज़ाला परवीन (बीएससी तृतीय वर्ष) विजेता रहीं। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम- जमुना कश्यप (बी.एस. सी. प्रथम वर्ष), द्वितीय - खीरबती नाग (बी. एस. सी. प्रथम वर्ष) एवं तृतीय - नफीस अंजुम (एम.ए. फाइनल) स्थान प्राप्त की। रंगोली प्रतियोगिता में
प्रथम - डालेश्वरी कौशिक (बी.एस. सी. तृतीय)
द्वितीय - मनीता नाग(बी. एस. सी. तृतीय)
तृतीय - यशोदा नाग(बी.एस. सी. तृतीय) स्थान पर विजेताएं रही । आरती थाली सजावट प्रतियोगिता में
प्रथम-वेदिका जोशी (एम एस सी तृतीय सेमेस्टर)
द्वितीय- तनवी शारदुल (बी काॅम तृतीय वर्ष)
तृतीय- सुमन बघेल (बी एस सी प्रथम सेमेस्टर) स्थान पर विजेताएं रही । नृत्य प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्राओं ने अपनी नृत्य की प्रस्तुति लोक संगीत और लोक कला के अंतर्गत दी। जिसमें प्रथम मुस्कान टंडिया (बी एस सी तृतीय वर्ष ) द्वितीय विदिशा शाह (बी ए द्वितीय वर्ष ) एवं तृतीय रौशनी विश्वकर्मा (बी एस सी तृतीय वर्ष) विजेताएं रही। ड्रॉइंग / पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम फूलबती कावड़े (बीएससी द्वितीय वर्ष)
द्वितीय हेतल सलाम (बीएससी द्वितीय वर्ष)
तृतीय स्थान पर तनवी शार्दूल (बी.काम तृत्तीय वर्ष ) विजेता रहीं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शीतल नाग, सविता बघेल,स्वालिहा कौसर,मनीषा गागड़ा विजेताएं रहीं । उक्त प्रतियोगिताओं में प्रभारी प्राध्यापक डॉ प्रियंका शुक्ला, श्रीमती मनीषा नायडू, डॉ तृप्ति खनंग, डॉ हेमलता मिंज, डॉ सीमा कालरा, डॉ बिंदु साहू , डॉ बृजेश गौतम, श्रीमती शबाना खान, डॉ आशीष धर दीवान , सुश्री पद्मनी ठाकुर, श्रीमती तहसीन सुल्ताना एवं सुश्री जीविदा कोसले आदि रही। इन प्रतियोगिताओं को निर्णायकगणों एवं कर्मचारियों के सहयोग से संपन्न कराया गया। निर्णायकगणों में डॉ रश्मि शुक्ला, डॉ योगेंद्र मोतीवाला, श्रीमती बबीता दिवान, सुश्री ज्योति त्रिपाठी, श्रीमती वैष्णवी मांडवी, श्रीमती जयश्री मंडल शामिल रही। ये प्रतियोगिताएं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनामिका झा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में श्री भुवनेश्वर कुमार, रासेयो प्रभारी डॉ प्रिंसी दुग्गा, डॉ गुलाब चंद, कर्मचारी गण एवं करियर गाइडेंस प्रभारी डॉ श्यामाचरण उपस्थित रहे।