*शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, जगदलपुर के एनएसएस इकाई, रेड रिबन क्लब और रेड क्रॉस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और इस गंभीर समस्या को रोकने के उपायों पर प्रकाश डालना था।
इस अवसर पर प्रथम दिवस 2 दिसंबर को जागरूकता रैली के साथ ही, एड्स जागरूकता संदेश को सजीव रूप देने के लिए मानव श्रृंखला बनाकर एड्स का प्रतीक चिह्न प्रदर्शित किया गया तथा दूसरा दिन 3 दिसंबर को एचआईवी एड्स के रोकथाम एवं बचाव विषय पर पोस्टर मेकिंग, निबंध, भाषण एवं "एचआईवी एड्स को भारत में नियंत्रित किया जा सकता है" विषय में वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेताओं को वार्षिक उत्सव समारोह में रेड रिबन क्लब के द्वारा प्रमाण पत्र और मोमेंटो से पुरस्कृत किया जाएगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों, समस्त छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।