छत्तीसगढ़ में नकली नोट की छपाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, 2,32,400 लाख रुपये के नकली नोट जब्त
बलौदाबाजार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट की छपाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिले के थाना लवन की पुलिस टीम द्वारा नकली नोट छापने वाले गिरोह के 2 आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर प्रिंटिंग मशीन, प्रिंटर कागज सहित 500, 200 एवं 100 के 2,32,400 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए गए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी भुवन साहू और तुषाल साहू लवन थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 के रहने वाले हैं, जिसे पुलिस ने 500, 200 और 100 के नकली नोट बरामद किए हैं। आरोपियों से कल 2 लाख 32 हजार 400 नकली नोट के रूप में बरामद किया गया है। पूछताछ पर यह भी पता चला कि यह लोग नोट छापने का प्रिंटिंग मशीन, प्रिंटिंग कागज पेपर एवं उसमें प्रिंट किया गया बहुत सारा नकली नोट को, विनायक नगर भाठागांव रायपुर स्थित अपने किराए के मकान में रखा गया था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल उस मकान में दबिश देकर ₹2,26,000 का नकली नोट, इसे छापने में इस्तेमाल प्रिंटर मशीन एवं प्रिंटर कागज बरामद किया गया है।नकली नोट छापने के लिए इन्होनेे रायपुर के भाठागांव में बकायदा किराए का मकान लिया था। यहां नोट छापने के बाद वे इसे बलौदाबाजार जिले के ग्रामीण इलाकों में लाकर खपाते थे। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी सप्लाई करते थे। लवन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को नगर में जिला सहकारी बैंक के पीछे अंधेरे खंडहर में छापा मारा। यहां दो आरोपियों को पकड़ा गया। ये नकली नोटों को बाजार में खपाने की तैयारी में थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भुवन साहू उर्फ भूपेश (25) और तुषार साहू उर्फ सोनू (26) के रूप में की गई।