शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय ,जगदलपुर में मनाया गया "राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम"
शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय ,जगदलपुर में मनाया गया "राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम" जिसका मुख्य उद्देश्य तंबाकू के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।धूम्रपान न केवल धूम्रपान करने वाले व्यक्ति को नुकसान पहुंचाता है बल्कि उसके आस पास के लोग जिसमें उसका परिवार दोस्त और सहकर्मी भी शामिल होते हैं।
मुख्य वक्त के रूप में स्वास्थ विभाग से श्री हनी गोटलिब(जिला सलहकर) श्री यू एस साहू(जिला सलहकर एवं साइकोलॉजिस्ट) डॉ सुकृति तिवारी ( डांट चिकित्सक)सुश्री अंजलि सिंह (जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र) श्री मुखेश वासनिक (समाज कल्याण विभाग एवं कलाकार)श्री डीडी मानिकपुरी(कलाकार) और डॉ प्रमीता शर्मा(डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर; यारी प्रोजेक्ट)थे।
महाविद्यालय के तंबाकू नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉ गुलाब साहू ने समस्त छात्राओं से कहा की महाविद्यालय के साथ साथ अपने परिवार एवं प्रियजनों को भी तंबाकू मुक्त जीवन जीने की दिशा में प्रेरणा देते रहना चाहिए ताकि हर व्यक्ति नशा मुक्त हो कर एक कुशल जीवन व्यतीत करे।
मंच संचालन श्रीमती तहसीन सुल्ताना ने किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य महोदय डॉ अनामिका झा ,समस्त विभागाध्यक ,डॉ श्यामाचरण, डॉ अशीष देवांगन ,डॉ सोनल कालरा,डॉ हेमलता मिंज, डॉ बिंदु साहू ,सुश्री पद्मिनी ठाकुर एवं समस्त कर्मचारी व छात्राएं मौजूद रहे।