लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सदा प्रयत्नशील रहना चाहिए - डॉ विजय रक्षित

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सदा प्रयत्नशील रहना चाहिए - डॉ विजय रक्षित

जशपुर - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लोखंडी में विधालय प्रबंधन ‌द्वारा उच्चतर माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय केरियर और काउन्सिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख प्रेरक के रूप में डॉ विजय रक्षित, पूर्व प्राचार्य, डॉ प्रदीप एक्का, विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बिकापुर तथा डॉ राजीव रंजन तिग्गा, प्राध्यापक अंग्रेजी, शासकीय श्री रामेश्वर गहिरा गुरु महाविद्यालय, बगीचा उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विघादायनी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर केरियर और काउन्सिल कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों का स्वागत जशपुरान्चल की गौरवशाली परंपरा के अनुसार किया गया। अतिथि वक्ता के रूप में डॉ राजीव रंजन तिग्गा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में हमें अपने मन से इस बात को निकाल देना चाहिए कि हम जशपुर जिले के एक गांव से है और हम कुछ नहीं कर सकते हैं। मैं तो चूंकि बगल गांव रायपाट का हूं, ग्रामीण परिवेश में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर उच्च शिक्षा जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर से प्राप्त कर वर्तमान में शासकीय महाविद्यालय बगीचा में कार्यरत हूं। डॉ तिग्गा ने अपने विषय अंग्रेजी में नौकरी की संभावना और उपलब्धता की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही अपनी संगीत के प्रति रुचि को भी अपने जीवन में सफल बनाने में एक सहयोगी विकल्प के रूप में स्वीकार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने इच्छा के अनुरूप अपना आदर्श या मार्गदर्शक अपनाया चाहिए। उन्होंने बहुत सारे उदाहरण देकर समझाने का प्रयास किया कि नौकरी की कमी नहीं है बल्कि योग्य व्यक्ति की आवश्यकता है।