आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 54 लाख रुपए की शराब जब्त
![आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 54 लाख रुपए की शराब जब्त](https://hamarawaaz.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67a7505fde485.jpg)
रायपुर.आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा है। बताया जाता है कि चुनाव में लोगाें को बांटने के लिए शराब आ रहा था। जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की टीम ने सिमगा के ताज ढाबा के पास से पकड़ा है. जब्त शराब की कीमत 54 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं ट्रक की कीमत 50 लाख के आस पास बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, जब्त ट्रक में करीब 700 पेटी शराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है.