नवीन शासकीय महाविद्यालय ,माना कैंप में प्रसिद्ध इतिहासकार ,पुरातत्ववेत्ता आचार्य रमेंद्रनाद मिश्र का व्याख्यान हुआ ।

नवीन शासकीय महाविद्यालय ,माना कैंप में प्रसिद्ध इतिहासकार ,पुरातत्ववेत्ता आचार्य रमेंद्रनाद मिश्र   का व्याख्यान हुआ ।

नवीन शासकीय महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा छात्र छात्राओं के लिए आयोजित व्याख्यान माला में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध,नामचीन साहित्य ,संस्कृति, पुरातत्व और इतिहास के ज्ञाता आचार्य रमेंद्रनाथ मिश्र उपस्थित थे जिन्होंने अपने वक्तव्य में बच्चों को छत्तीसगढ़ के इतिहास की जानकारी दी जिससे बच्चे अपरिचित थे ।वीरनारायण सिंह का इतिहास, कौशल्या माता मंदिर के इतिहास को कैसे उनके द्वारा लोगों के समक्ष लाया गया उसकी जानकारी दी ,अपने छात्र जीवन के अनुशासन के बारें में साझा किया।1965से उनके दिए पहले  वक्तव्य और आजतक 2025 के बीच के बहुमूल्य विचारों को बच्चों के समक्ष रखा।छत्तीसगढ़ के सभी एतिहासिक स्थलों के बारें में गहनता से जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर, सरगुजा, रतनपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ के पुरातात्विक मुल्यों पर प्रकाश डाला।बच्चों ने भी अपने बुद्धि अनुसार सवाल किए ,खूबचंद बघेल,विवेकानंद का छत्तीसगढ़ प्रवास पर जानकारी इकठ्ठी की।रायपुर के महंत संग्रहालय के नाम की दुविधा को दूर किया ।मनोबल से ही सारे बल बढ़ते हैं ,संघर्ष में ही हर्ष छिपा है एसे अनमोल विचार मिश्र जी ने अपने विचार साझा किए।अपनी बहूमूल्य किताबों के बारे में जानकारी दी ।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ. कीर्ति तिवारी, इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चें आगामी भविष्य में निश्चित ही लाभान्वित होंगे .इस कार्यक्रम में डॉ.अनुपम शर्मा, डॉ. सपना कॉर,नर्गिश एनेश्वरी,सीमा कुजूर, रॉबिन सागर उपस्थित थे ,कार्यक्रम का संचालन और आभार डॉ. संजू साहू 'पूनम'ने किया