पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला, मारे गए करीब 90 सैनिक

पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला, मारे गए करीब 90 सैनिक

इस्लामाबाद। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के हमले में पाकिस्तानी सेना के बसों के काफिले पर फ्रंटियर कोर (एफसी) के कई जवानों की मौत हो गई और 35 से अधिक घायल हैं। पांच दिन में बीएलए के दूसरे हमले में एक बस पूरी तरह नष्ट हो गई। सैनिकों का काफिला क्वेटा से ताफ्तान जा रहा था। बलूचिस्तान के नोशकी जिले में हुए इस हमले में मौत के आंकड़ों को लेकर सरकार और बीएलए ने अलग-अलग दावे किए हैं। नोशकी के थाना प्रभारी जफरुल्लाह सुमलानी ने कहा, एफसी के पांच जवानों की मौत हुई है। डॉन समाचार समूह ने पांच, एआरवाई ने छह और जियो न्यूज ने सात मौतों की खबर दी है। वहीं, बीएलए ने कम से कम 90 जवानों की मौत का दावा किया है।  नोशकी के थाना प्रभारी सुमलानी के अनुसार, घटनास्थल के मुआयने से लगता है कि आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटक लदी गाड़ी को बस से टकरा दिया। वहीं, एआरवाई न्यूज ने सुरक्षाबलों के हवाले से लिखा कि कोई आत्मघाती हमलावर विस्फोटक बांध कर सैनिकों से भरी बस से टकरा गया। घायल सैनिकों को एफसी के कैंप अस्पताल और नोशकी के टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।