शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय की छात्रा दक्षिता राठौर का ‘विकसित भारत युवा संसद 2025’ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन

शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय, जगदलपुर की बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्रा दक्षिता राठौर ने अपने प्रभावशाली विचार और सशक्त प्रस्तुति से निर्णायकों को प्रभावित कर यह उपलब्धि हासिल की और विकसित भारत युवा संसद 2025 के राज्य स्तरीय चरण में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। उन्होंने जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर यह गौरव हासिल किया।
यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय मॉडल आवासीय कन्या महाविद्यालय, कोण्डागांव में आयोजित की गई थी, जिसमें बस्तर एवं कोण्डागांव जिलों के लगभग 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने "एक देश एक चुनाव : विकसित भारत की ओर एक कदम" विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। दक्षिता राठौर ने अपने प्रभावी भाषण और सशक्त तर्कों से निर्णायकों को प्रभावित किया और तीसरा स्थान अर्जित कर राज्य स्तर के लिए चयनित हुईं।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव गुहे, समस्त प्राध्यापकगण और छात्राओं ने दक्षिता राठौर को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रिंसी दुग्गा ने कहा कि दक्षिता की यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है और अन्य विद्यार्थियों को भी ऐसे मंचों पर भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।