नकदी और जेवरात समेत 10 लाख रुपए की चोरी

कोरबा। एमपी नगर क्षेत्र में बीती रात एक घर में चोरी हो गई है। अज्ञात चोरों ने मकान में धावा बोलते हुए करीब 10 लाख रुपये कीमत के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामान में 50 हजार रुपये नकद, सोने, चांदी और हीरे के जेवरात शामिल हैं। मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है।जानकारी के अनुसार घटना एमपी नगर के एमआईजी 1/139 नंबर मकान की है, जहां आधी रात को चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सुबह घरवालों को चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की गई। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिनमें दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं। फिलहाल पुलिस चोरी की इस घटना की तफ्तीश में जुटी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।