ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के बहाने 80 हजार रुपए किया पार, रायबरेली में पकड़ा गया ठगी का आरोपी

रायपुर। ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के बहाने 80 हजार रुपए ठगी करने वाले आरोपी को माना कैंप पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पकड़ा है। थाना माना कैंप क्षेत्र के निवासी रविकांत कटारे से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के बहाने ठगी करने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेन्द सिंह के निर्देश पर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के तहत की गई।जानकारी के मुताबिक घटना 2 वर्ष 9 माह पुरानी है। दिनांक 16 जुलाई 2023 को प्रार्थी रविकांत कटारे के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें खुद को डीबीएस बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए आरोपी ने क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर ओटीपी की जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद प्रार्थी के क्रेडिट कार्ड से 80,580 रुपये की धोखाधड़ी की गई। प्रकरण दर्ज होने के बाद सायबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी विपीन कुमार पिता छितई प्रसाद के रूप में हुई। आरोपी विपीन कुमार द्वारा प्रार्थी से ओटीपी लेकर उनके खाते से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रधान आरक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रायबरेली में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।