पत्नी ने की पूर्व DGP पति की हत्या, पहले मिर्ची पावडर फेंका, इधर उधर भागने लगे तो चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

पत्नी ने की पूर्व DGP पति की हत्या, पहले मिर्ची पावडर फेंका, इधर उधर भागने लगे तो चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

कर्नाटक। आज सोमवार को पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार पत्नी पल्लवी ओम प्रकाश की हत्या की प्रमुख संदिग्ध है। घटना के समय ओम प्रकाश खाना खा रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ। यह इतना बढ़ गया कि पत्नी ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार पल्लवी ने पहले ओम प्रकाश पर मिर्ची पाउडर फेंका, जब जलन से राहत पाने के पूर्व DGP इधर-उधर भाग रहे थे तो पल्लवी ने उनकी गर्दन, पेट और छाती पर चाकू से 10-12 वार किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पल्लवी ने गुनाह कबूल कर लिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस वारदात के दौरान बेटी कृति भी वहीं मौजूद थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद एक अन्य IPS ऑफिसर की पत्नी को मैसेज किया- 'एक राक्षस को खत्म कर दिया'। बाद में पल्लवी ने उन्हें फोन कर बताया कि उसने ओम प्रकाश की हत्या कर दी है। इसके बाद IPS ऑफिसर ने ही पुलिस को सूचना दी।