मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं हैं।” जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ के झीरमघाटी हमले जैसा बताया और कहा कि दोनों घटनाओं में सरकार की सुरक्षा व्यवस्था बुरी तरह नाकाम रही।
भिलाई के एक निजी होटल में पत्रकारों से बात करते हुए बघेल ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों से धर्म पूछकर मारा गया, ठीक वैसे ही जैसे झीरमघाटी में कांग्रेस नेताओं से नाम पूछकर नक्सलियों ने हमला किया था। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी कौन लेगा और देश को सच्चाई कब बताई जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “इंटेलिजेंस फेल था, सुरक्षा बल मौके पर नहीं थे, और इतनी बड़ी चूक के बावजूद अब तक कोई जवाबदेही तय नहीं हुई है।”
संविधान बचाओ यात्रा की शुरुआत कल से
बघेल ने बताया कि 25 अप्रैल से ‘संविधान बचाओ यात्रा’ की शुरुआत की जा रही है। इसका पहला आयोजन भिलाई के कोसानाला बौद्ध बिहार में शाम 6 बजे होगा, जहां पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह यात्रा 30 अप्रैल तक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में चलेगी।
इस आयोजन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री, विधायक, एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
स्थानीय लोगों की बहादुरी की तारीफ
बघेल ने पहलगाम में पिट्ठू और घोड़ा चलाने वाले स्थानीय लोगों की तारीफ की, जिन्होंने कई पर्यटकों की जान बचाई, कुछ ने तो आतंकियों से भिड़कर अपनी जान तक गंवाई।
झीरम कांड की जांच पर भी उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि झीरमघाटी हमले की एसआईटी जांच को वर्तमान सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। “डेढ़ साल से सरकार नहीं बता पा रही कि जांच का क्या हुआ,” उन्होंने कहा।
"हिंदू-मुस्लिम की राजनीति बंद हो"
पूर्व सीएम ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी इस घटना को “आपदा में अवसर” में बदल रही है और समाज को हिंदू-मुस्लिम में बांटने की कोशिश कर रही है।
अन्य मुद्दों पर भी तीखे वार
भूपेश बघेल ने महंगाई, बेरोजगारी, बिजली कटौती, ट्रेनों में बढ़ते किराये और मनरेगा के काम बंद होने जैसे मुद्दों पर भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हेराल्ड मामले में ईडी का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को बदनाम किया जा रहा है।
इस संवाददाता सम्मेलन में भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, पूर्व विधायक अरुण वोरा, नीरज पाल समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे।