राजस्वमंत्री ने भटगांव में एसडीएम लिंक कोर्ट का शुभारंभ किया

राज्य सरकार की सुशासन तिहार योजना के तहत राजस्व मंत्री एवं खेल मंत्री टंकाराम वर्मा ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव नगर पंचायत में एसडीएम लिंक कोर्ट और कानूनगो शाखा का उद्घाटन किया। उन्होंने इसे क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सुविधा बताते हुए कहा कि अब न्याय और राजस्व से जुड़ी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही मिलेगा।
नामांतरण अब रजिस्ट्री के साथ
अपने संबोधन में मंत्री वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने भूमि खरीद-बिक्री की प्रक्रिया को सरल किया है। अब जमीन की रजिस्ट्री के समय ही नामांतरण (mutation) की प्रक्रिया भी पूरी कर दी जाएगी। इससे किसानों और जमीन मालिकों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
सुशासन तिहार से हो रहे त्वरित समाधान
मंत्री ने बताया कि राज्यभर में सुशासन तिहार योजना के तहत शिविर लगाकर आम जनता की समस्याएं सुनी जा रही हैं और मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। उन्होंने इसे भाजपा सरकार की "जनहित प्राथमिकता" बताया।
भ्रष्टाचारियों पर सख्त रुख
मंत्री वर्मा ने विजयमाला योजना का भी ज़िक्र किया और कहा कि इसके जरिए भ्रष्टाचार की जांच हो रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते 15 महीनों में सरकार ने जनता की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ राजस्व विभाग में बड़े सुधार किए हैं।