घर में मिला एक ही परिवार के चार सदस्यों का शव, इलाके में हड़कंप

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के चार लोगों के शव उनके घर से बरामद हुए हैं। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। यह दर्दनाक घटना बागबाहरा थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है। इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक बसंत पटेल छात्रावास में प्यून के पद पर था पदस्थ
जानकारी के अनुसार, मृतक बसंत पटेल (40 वर्ष) अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, बागबाहरा में प्यून के पद पर कार्यरत था। वह अपनी पत्नी भारती, बेटी सेजल (11) और बेटे कियांश (4) के साथ रहता था। मंगलवार सुबह जब पड़ोसियों ने घर से कोई हलचल नहीं देखी तो सूचना पुलिस को दी गई।
फांसी पर लटका मिला पिता, पास में पत्नी और बच्चों के शव
पुलिस, डॉग स्क्वाड और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। घर में बसंत का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, जबकि पत्नी और दोनों बच्चों के शव पास में जमीन पर पड़े थे। शुरुआती जांच में हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फॉरेंसिक जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
इलाके में मातम, लोगों में गहरा सदमा
घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। एक ही परिवार के चार लोगों की ऐसी मौत ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं और घटना की पृष्ठभूमि जानने के लिए बेचैन हैं।